CRIME

ज्वेलर्स शॉप की चाेरी में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार, तीन अपचारी बालक भी पकड़ाए, दाे फरार

ज्वेलर्स शॉप की चाेरी में शामिल 1 आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थानांतर्गत स्‍थ‍ित ज्वेलर्स शाॅप में हुई चाेरी में शामिल एक आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तीन अपचारी बालकाें काे भी हिरासत में लिया है, वहीं दाे फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है। आराेपित काे आज गुरुवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज द‍िया गया है। वहीं तीनों अपचारी बालकों को क‍िशोर न्‍याय बोर्ड के समक्ष प्रस्‍तुत क‍िया गया।

जिले के थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आठ सितंबर की दरम्यानी रात गीदम निवासी पीड़ित रावलमल सोनी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी भैरमगढ़ स्थित ज्वेलर्स शॉप से अज्ञात चोरों द्वारा सोना, चांदी के आभूषण, चांदी की मूर्ति एवं आर्टिफिशियल आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। रिपोर्ट पर थाना भैरमगढ़ पुुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपि‍त सहित तीन विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लिया गया। सभी से पूछताछ कर उनकी निशान देही पर 16 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने का टॉप्स, एक चांदी का सिक्का, एक चांदी की मूर्ति, आर्टिफिशियल हार सहित अन्य आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी जब्त की गई है। जब्त सामग्री की अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 15 हजार है। गिरफ्तार चाेरी के आराेपित के विरूद्ध कार्रवाई उपरान्त आज गुरूवार काे आरोपित सोनू पूनेम को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं तीन अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य दाे विधि से संघर्षरत बालक अभिरक्षा में नहीं आये हैं, जिनकी पतासाजी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top