Sports

मेरठ में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 जूडो चैम्पियनशिप में छाए आरएसडी के छात्र

मेरठ में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 जूडो चैंपियनशिप 2025 में  छाए आरएसडी के छात्र-छात्राएं।

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आरएसडी अकादमी पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मेरठ में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 जूडो चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के विद्यार्थियो ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीतकर नेशनल लेवल जूडो चैम्पियनशिप में जगह बना ली है।

मेरठ में आयोजित इस चैम्पियनशिप में आरएसडी की गुनी चौधरी, मान्या शर्मा तथा मोहम्मद काशिफ ने स्वर्ण पदक, कार्तिक जाटवानी, युवराज सिंह तथा यश दिवाकर ने रजत पदक तथा तनरिका वर्मा, ख्याति सिंह , लगन यादव व त्रिशा चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के निदेशक डॉ विनोद कुमार, डॉ जी कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ मयंक शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा तथा समस्त शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही नेशनल के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top