
हमीरपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति थिरू सी.पी. राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन देश की प्रगति व संविधान के प्रति उनके समर्पण, वृहद् राजनैतिक व प्रशासनिक अनुभव से संसद के उच्च सदन और राष्ट्र, दोनों को लाभान्वित करेंगे, ऐसा पूर्ण विश्वास है। उपराष्ट्रपति के सफल, उज्ज्वल व प्रभावी कार्यकाल के लिए अनुराग ठाकुर ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
