WORLD

मेक्सिको में एक गैस टैंकर विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत, 70 घायल

मेक्सिको सिटी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) : मेक्सिको में बुधवार को एक हाईवे अंडरपास में एक गैस टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत होने और 70 से ज़्यादा घायल होने की खबर है। दुर्घटना इतनी भीषण है कि इसमें मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मैक्सिको के इज़्टापलापा जिले में हुई इस दुर्घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई जिसने आस-पास के वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और घनी आबादी वाले इस नगर में अफरा-तफरी मच गई।

समाचारपत्र द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने सोशल मीडिया पर आग में झुलसे लोगों की एक सूची जारी की और पत्रकारों को बताया कि घायलों में से कम से कम 19 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद ब्रुगाडा ने दुर्घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणा की जाँच शुरू कर दी गई है।

इस बीच मेक्सिको सिटी के गृह मंत्री पाब्लो वाज़क्वेज़ कैमाचो ने कहा कि टैंकर चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वह खतरे से बाहर है। विस्फोट के कारण आग की लपटें आसपास के वाहनों में तेज़ी से फैल गईं जिससे राजधानी के सबसे अधिक आबादी वाले इस जिले में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हाेंने कई भयावह दृश्य देखे जिसमें कई लोग बुरी तरह से झुलस गए और दर्द से कराहते एवं बेतरतीब लड़खड़ा कर बच निकलने की कोशिश करते देखे गये। दोपहर तक दमकलकर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गैस रिसाव को रोकने के लिए काम जारी था। अग्निशमन विभाग के अनुसार टैंकर में लगभग 20 हजार लीटर ईंधन बचा था जिसमें विस्फोट होने की दशा में सैकड़ों जानें जाने का खतरा है।

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top