Uttrakhand

कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए मांगा 20 हजार कराेड़ का पैकेज, प्रधानमंत्री काे भेजा ज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता  एसडीएम को ज्ञापन सौंपते

देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री काे एक ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड के लिए बीस हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज की देने की मांग की है। प्रधानमंत्री आज शाम काे राज्य के आपदाग्रस्त इलाकाें का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बचाव वराहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन अपरजिलाधिकारी जय भारत काे साैंपा। कांग्रेस ने इस ज्ञापन में उत्तराखंड के लिए बीस हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की देने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि पार्टी का यह ज्ञापन प्रधानमंत्री तक अवश्य पहुंचाया जाए। ज्ञापन में उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व पिथौरागढ़ की आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा गया कि प्रदेश में आई भीषण आपदाओं के प्रभावितों को मुआवजा के अलावा पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए बीस हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया जाये। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता सुजाता पॉल, प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह, पार्टी नेता सोनिया आनंद, प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, हरेंद्र बेदी, अनुज दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top