HimachalPradesh

विधायक अनशन् की नोटंकी छोड़ जनता की सेवा करे: रजत ठाकुर

रजत ठाकुर।

मंडी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता रजत ठाकुर ने क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विधायक को अब नोटंकी और दिखावे की राजनीति छोड़कर जनता की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि जनता ने उन्हें विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि जनता उम्मीद लेकर वोट देती है लेकिन जब प्रतिनिधि केवल बयानबाजी और दिखावे में उलझ जाते हैं तो क्षेत्र का विकास ठप पड़ जाता है।

उन्होंने साफ कहा कि अब समय आ गया है कि विधायक जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं, तभी जनता का विश्वास बना रह सकता है।

ठाकुर ने कहा कि भाजपा सदैव जनता के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को उठाने का काम करती रहेगी। उन्होंने कहा की धर्मपुर जब विकट परिस्थथिओं का सामना कर रहा है आपदा में दर्जनों परिवार बेघर हुए हैं दर्जनों सड़क मार्ग दो से अढ़ाई महीने से बंद पड़े है निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग धर्मपुर, बनाल सहित कई जगह बंद पड़ा है और धर्मपर का विधायक जिसे धर्मपुर की जनता ने धर्मपुर की भलाई के लिए चुना है वो ड्रामे करने में व्यस्त है जबकी असल में एनएच कंप्पनी के साथ जो सौदे बाजी अंदर दी टेबल हुई है जिसके सबूत भी उनके पास मौजूद हैं आज कम्पनी जब उस सौदे बाजी से आनकानी करके ठेकेदारों के करोड़ो रुपए देने से आनकानी कर रही है जिसमें विधायक की भी हिसेदारी की बू- आ रही है उस सबकी बसूली के लिए पिछली रात से की धर्मपुर की बाउंड्री पर तंबू लगाकर नाैटंकी की जा रही है।

रजत ठाकुर ने कहा की चुनाव से पहले जिस तरह की नौटंकी आपने जिस स्थान पर की थी वो शेल्टर तो आपके झूठ से टूट गया है अब उसी तरह का तम्बू जो तुम अब लगाकर ड्रामा कर रहें हैं आने वाले समय में तुहारा ये तम्बू धर्मपुर की जनता अपने आप उखाड़ेगी।

गौरतलब है कि मंडी-जालंधर वाया धर्मपुर हाईवे-3 के निर्माण कार्य में अनियमिताओं और मोर्थ कंपनी के अधिकारियों के लापरवाह रवैये के विरोध में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर बीते तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। और इसे अंतिम सांस तक जारी रखने का ऐलान उन्होंने किया है। जबिक भाजपा के प्रत्याशी रहे रजत ठाकुर इसे सियासी नौटंकी करार दे रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top