Haryana

फरीदाबाद : नगर निगम ने 59 गौवंश को पकडक़र गौशाला पहुंचाया

आवरा पशु पकड़ा निगम का दस्ता

आवारा घूमने वाले 23 कुत्तों और 12 बंदरों को भी निगम की टीम ने पकड़ा

फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देश एवं हरियाणा सरकार के आदेशों की पालना करते हुए नगर निगम की पब्लिक हेल्थ की टीम द्वारा आवरा पशुओं की धरपकड़ का अभियान शुरु किया है। इसी के तहत गुरुवार को सूरजकुंड रोड सहित अन्य स्थानों से 59 गौवंश पशुओं को सडक़ों से पकडक़र गौशाला पहुंचाने का कार्य किया गया है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजकुंड रोड,ग्रीन फील्ड कालोनी,सेक्टर 48,अनखीर रोड बुढिय़ा नाला के पास तथा अन्य क्षेत्रों से कुल 59 गोवंश को गौशाला में सुरक्षित भिजवाया गया। यह कार्रवाई निगम की टीम द्वारा गौ मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से की गई। लगभग 21 गोवंश को श्री गोपाल गौशाला में पहुंचाएं गया है। डॉ0 परवाल ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और सडक़ पर आवारा पशु छोडऩे वालों पर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पशुओं को टैग लगाने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में गौशाला पहुंचाया गया है, उन्होंने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि सडक़ों पर घूमने वाले और गोवंश पर अत्याचार करने पकड़ में आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. नीतिश परवाल ने जानकारी दी है कि कुछ पशु हमें घायल अवस्था में भी मिले हैं जिन्हें देवाश्रय में पहुंचाया गया है जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज करा कर उन्हें गौशाला भिजवाया जाएगा। नगर निगम द्वारा शहर में आवारा एवं कम्युनिटी डॉग्स के प्रबंधन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज कुल 23 कुत्तों को पकड़ा गया। सेक्टर 28,सेक्टर 85 सहित अन्य स्थानों से इनको पकड़ा गया है। कुल 10 कुत्तों की सर्जरी करवाई गई ,इसके अलावा सर्जरी उपरांत 10 कुत्तों को उनके स्थान पर पुन: छोड़ा गया। नगर निगम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि शहरवासियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा सैनिक कॉलोनी से बंदरों के आतंक की शिकायत मिलने के बाद निगम की टीम ने जाल बिछाकर सैनिक कॉलोनी से 12 बंदरों को भी पकडक़र सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top