
गुजविप्रौवि के वाणिज्य विभाग द्वारा की ओर से ‘कॉमफेस्ट’ आयोजित
हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
हिसार (गुजविप्रौवि) की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान युवा केवल
शैक्षणिक रूप से ही नहीं, बल्कि नवाचार और सामाजिक दृष्टिकोण से भी भविष्य के लीडर
बनने की क्षमता रखते हैं। युवाओं की इसी नेतृत्व क्षमता के दम पर भारत वर्ष 2047 तक
विकसित राष्ट्र बनने के सपने को साकार कर लेगा। भारतीय युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा वैश्विक
स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है।
प्रो. वंदना बिश्नोई गुरुवार काे विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित ‘कॉमफेस्ट’ के उद्घाटन समारोह
को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थीं। विभाग के वाणिज्य क्लब के बैनर तले हुए
इस आयोजन में विद्यार्थियों ने प्रबंधन व कौशल कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया।अध्यक्षता
वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ. निधि तुरान ने की जबकि आयोजन का संयोजन डा. मोनिका ने
किया।
विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि आज का यह कॉमफेस्ट
वास्तव में ऊर्जा और रचनात्मकता का उत्सव है। विद्यार्थियों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा
को रंग-बिरंगे स्टॉल्स और अनोखे मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत किया है, वह काबिले-तारीफ
है। ऐसे आयोजन युवाओं में नई उमंग, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं।
वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ. निधि तुरान ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा
कि विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल इस बात का
प्रमाण हैं कि युवा पीढ़ी वाणिज्य एवं प्रबंधन के क्षेत्र में नई सोच और दृष्टिकोण लेकर
आगे बढ़ रही है। डॉ. मोनिका ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता,
टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित होता है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
विद्यार्थियों ने अपने वाणिज्य आधारित मॉडलों और विभिन्न स्टॉल्स का प्रदर्शन
किया। स्टॉल्स में फूड, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रदर्शनी आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापकगण
भी उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
ये रहे परिणाम
विभागाध्यक्षा डा. निधि तुरान ने बताया कि कॉमफेस्ट में आयोजित स्टाल प्रतियोगिता
में आरती व पलक की आर्ट एंड क्राफ्ट को पहला तथा परीना व खुशी की फूड स्टाल को दूसरा
स्थान मिला। मॉडल प्रतियोगिता में रिया, वनिका
व अंजू के मॉडल को पहला तथा अमन, ममता व हितेश के मॉडल को दूसरा स्थान मिला।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
