
हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । दि हिसार सहकारी विपणन समिति लि., हिसार के निदेशक
मंडल के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता दलबीर धीरणवास की धर्मपत्नी सेवा देवी सर्वसम्मति
से जोन 6 की डायरेक्टर चुनी गई हैं।
भाजपा नेता दलबीर धीरणवास ने गुरुवार काे बताया कि उनकी धर्मपत्नी सेवा देवी ने तीन सितंबर
को जोन नंबर 6 से नामांकन भरा था। यह जोन महिला के लिए आरक्षित था। उन्होंने बताया
कि जोन से किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा। 9 सितंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन
था। इसलिए उनकी धर्मपत्नी सेवा देवी को विजयी घोषित कर दिया गया। उन्होंने इस जीत के
लिए जोन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
