
फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने खाताधारक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सैक्टर-88 निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया, जिसने अपने आपको मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि शिकायतकर्ता के बैंक खाता में मानव अंग तस्करी करने वाली गैंग से कमीशन के पैसे आए हैं, जिस आरोप में कथित पुलिस अधिकारी ने उसे करीब 10 दिन डिजिटल अरेस्ट करके रखा और डरा धमका कर उससे दो लाख 85 हजार रुपए ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सूरज कुमार निवासी गाँव खिजसराई सैदपुर जिला गया बिहार हाल शक्ति कॉलोनी जिला जोधपुर राजस्थान, सोनू निवासी शिवाजी नगर जिला पाली राजस्थान हाल रुपनगर, जिला जोधपुर राजस्थान व चन्दवीर सिंह निवासी रुपनगर, जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सूरज खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के दो लाख 85 हजार रुपए आये थे। आरोपी सोनू व चन्दवीर ने सूरज का खाता आगे ठगों को दिया था। सूरज ठेकेदारी पर जोधपुर रेलवे में काम करता है। सोनू पहले सुरज के साथ काम करता था। वही चन्दवीर बीए की पढाई कर रहा है और बेरोजगार है। आरोपियों को गुरुवार अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
