कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को एक बार फिर शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। वर्ष 2022 में टेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और विधानसभा तक मार्च करने की कोशिश की।
धर्मतला इलाके में शुरू हुआ यह प्रदर्शन एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन के पास ही पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच टकराव में बदल गया। पुलिस ने बेरिकेड लगाकर आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी बेरिकेड तोड़ते हुए विधानसभा की ओर बढ़ने लगे। स्थिति तब और बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारी विधानसभा के गेट नंबर-2 के सामने धरने पर बैठ गए। पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए उन्हें वहां से हटने को कहा, लेकिन आंदोलनकारी अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर कई अभ्यर्थियों को खींचकर प्रिजन वैन में बैठाया। वहीं कुछ अभ्यर्थी वैन के सामने ही बैठ गए, जिन्हें भी बाद में जबरन हटाया गया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि टेट पास करने के बाद भी तीन साल से वे नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि न तो इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की गई है और न ही 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के वादे पर कोई ठोस कदम उठाया गया है।
फिलहाल, पुलिस ने सभी गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को इलाके से हटा दिया है, लेकिन आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे सड़कों पर संघर्ष जारी रखेंगे।——-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
