

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के चंडीगढ जिले के गांव खुराना में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। खुराना समेत चार गांवों की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के गेट पर गुरुवार काे किसानों ने ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समिति के अधिकारी बड़े स्तर पर घोटाले में शामिल हैं। किसानों का कहना है कि उनके लिए आने वाली खाद उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई जाती, बल्कि बाहर कालाबाजारी में बेच दी जाती है।
सूचना मिलते ही सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक कैथल के महाप्रबंधक सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की शिकायतें सुनीं और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया। इसके बाद समिति के गेट का ताला खुलवाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खाद की खरीद-फरोख्त में ही 28 से 30 लाख रुपये का गबन हुआ है, जबकि नकद गबन अलग है।
गांव के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश और राधाकिशन ने बताया कि जिस फर्म से खाद और बीज लिया जाता है, उसे पेमेंट तक नहीं भेजी गई। यही कारण है कि फर्म ने सप्लाई रोक दी और किसानों का रिकॉर्ड भी वहां तक नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने समय पर भुगतान कर दिया था, लेकिन कर्मचारियों ने आगे फर्म को पैसे नहीं दिए।
खुराना के अलावा डोहर, खानपुर और कवारतन गांव के किसान भी इस समिति से जुड़े हुए हैं। महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने स्वीकार किया कि पैक्स ने पिछली बार मार्केटिंग सोसायटी को 28 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया था, जिसके चलते खाद की सप्लाई रुकी। उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं कि भुगतान तुरंत किया जाए। साथ ही आश्वासन दिया कि नया रैक आते ही किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध करवाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
