
जींद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जींद ब्लॉक के जलालपुर कलां गांव के ग्रामीणों ने गुरूवार को आवास से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गांव के अनेक गरीब परिवारों को आज तक रिहायशी प्लॉट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिसके कारण उन्हें जीवन यापन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। समाधान शिविर में आएं हुए लोगों का नेतृत्व राजेश कुमार ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश परिवार भारी कठिनाइयों का सामना करके जीवन बिता रहे हैं। एक ही मकान में दो-दो, तीन-तीन पीढिय़ां रह रही हैं और नाममात्र ही जमीन है।
बारिश मौसम में घरों में पानी भर जाता है, गर्मी में छत की कमी से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत खराब हो जाती है और सर्दी में उचित आवास न होने से परिवारों को खुले वातावरण में रहना पड़ता है। ग्रामीण पवन कुमार ने कहा कि हमारे पास रहने की स्थायी जगह नही है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। महिलाएं असुरक्षित वातावरण में जीवन जी रही हैं और बुजुर्गों को उचित देखभाल नहीं मिल रही।
कांग्रेस सरकार में आसपास के गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट कट चुके हैं लेकिन तब भी हमारे गांव में एक भी प्लाट नही काटा गया है। इसलिए मजबूरी में प्रशासन से इस उम्मीद से हम ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि हमारा समाधान होगा और रिहायशी प्लाट मिलेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि आवास हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है। बिना मकान के हम अपने परिवार के साथ सम्मानपूर्वक जीवन नहीं जी सकते हैं। इस मौके पर श्यामलाल नंबरदार, जयपाल, जगदीश, सुरेश, रोशनी, मीना, संतरो, बिमला, सरोज, पूनम, फूल देवी, भतेरी आदि ग्रामीण समाधान शिविर पर पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
