
फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सैक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सरस्वती कॉलोनी, सेहतपुर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आया, जिसने कहा कि शिकायतकर्ता पर एक सैक्स रैकेट का केस लगा हुआ है। जिसमें बचाने के लिए उससे पैस की डिमांड की, बदनामी के डर से उसने एक लाख 82 हजार 475 रुपए ठगों के खाता में भेज दिए। जब ठगों ने लगातार पैसे की मांग की तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील (29) निवासी गाँव गवारेडी, भीलवाडा हाल चपरासी कॉलोनी, नजदीक सारांश वाटिका भीलवाडा, राजस्थान, अजय (20) निवासी गाँव उन्दलिया की डुंगरी जिला बुंदी, राजस्थान व राजेश मेघवाल (20) निवासी गाँव देवपुरा जिला बुंदी राजस्थान हाल वीआईपी कॉलोनी कोटा रोड देवपुरा, जिला बुंदी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सुनील ने प्रकाश (खाताधारक) का खाता ठगों को दिया था । सुनील फ्लोर टाइल लगाने का काम करता है। वहीं राजेश मेघवाल व अजय खाताधारक है, जिन्होंने अपना खाता आगे दे रखा था, जिनके खाते में 16 हजार व 19 हजार रूपये आये थे। राजेश 12वीं पास व अजय बीए की पढाई कर रहा है। आरोपियों को गुरुवार अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में खाताधारक प्रकाश सहित तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
