Haryana

पलवल में विवाहिता की मौत, सात ससुरालियों पर केस दर्ज

मृतका का फाईल फोटो

पलवल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हथीन उपमंडल के गांव पूठली में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालजनों ने महिला को लगातार प्रताड़ित करने के बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिले के मंझावली गांव निवासी टिंकू ने शिकायत दर्ज कराई है। टिंकू के अनुसार, उनकी 30 वर्षीय बहन पूजा की शादी वर्ष 2014 में पूठली गांव निवासी प्रेमचंद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के दो साल बाद से ही ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

टिंकू ने बताया कि पूजा के साथ कई बार मारपीट की गई। उसके हाथ तोड़ने और सिर फोड़ने की भी कोशिश की गई। इस मामले में पहले बल्लभगढ़ महिला थाने में शिकायत और तीन बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन आरोपी बाज नहीं आए। शिकायत में कहा गया है कि 6 सितंबर को पूजा को जहर दिया गया और पति प्रेमचंद ने उसकी गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की।

तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले पलवल अस्पताल ले जाया गया, फिर नलहड़ मेडिकल कॉलेज (नूंह) रेफर किया गया। होश आने पर पूजा ने पुलिस बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन पति ने इसका विरोध किया और मायके वालों के साथ भी अभद्रता की। बाद में हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई ने पति प्रेमचंद, सास धर्मवती, ननद साधना, जेठ टिंकू, जेठानी सुदेश, देवर राकेश और देवरानी रासी पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top