Bihar

कटिहार पुलिस ने 176.4 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में शराब तस्कर

कटिहार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 176.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन बजरगांव चेकपोस्ट के पास जा रही है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभिषेक कुमार है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह मधेपुरा जिले के आजाद नगर का रहने वाला है। बरामद सामानों में 176.4 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है।

बलरामपुर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। कटिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top