
सिलीगुड़ी,11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पड़ोसी देश नेपाल के बिगड़े हालात के मध्य नजर वहां से वापस लौट रहे लोगों की सहायता के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस ने नई पहल की है। नेपाल में अशांति के बाद से कई भारतीय वहां से लौट रहे है। जिनमें अधिकतर कामगार हैं, जो कमाने के लिए नेपाल गए थे। ऐसे लोगों की सहायता के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस की तरफ से पानीटंकी इंडो-नेपाल सीमा पर एक सहायता केंद्र खोला गया है। पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश समेत कई पुलिस अधिकारी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है। जहां नेपाल में फंसे भारतीय संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) वहां से नेपाल के नागरिकों पर नजर रख रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे भारत में प्रवेश न करने पाएं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
