कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता मेट्रो के सबसे पुराने ब्लू लाइन में रोजाना रही समस्याओं के चलते हमें यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी। मेट्रो की ओर से बताया गया कि कवि सुभाष स्टेशन पर प्वाइंट की समस्या होने से ट्रेन घुमाने में दिक्कत हुई। हालांकि महानायक उत्तम कुमार से दक्षिणेश्वर तक सेवा जारी रही। दोपहर 12:21–22 बजे समस्या हुई और करीब 12:50 बजे सेवा सामान्य हो गई।
ब्लू लाइन मेट्रो का अंतिम स्टेशन कवि सुभाष फिलहाल बंद है। फिलहाल दक्षिणेश्वर, नोआपाड़ा और दमदम से शहीद खुदीराम तक ही ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन रोज़ाना ही यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
यात्रियों का कहना है कि मेट्रो का नेटवर्क भले ही बढ़ा हो, लेकिन सबसे पुरानी ब्लू लाइन की सेवाएं लगातार सवालों के घेरे में हैं। दमदम से एस्प्लानेड उतरकर ग्रीन लाइन पकड़कर सियालदह या हावड़ा जाने वालों की संख्या बढ़ने से भीड़ का दबाव और बढ़ गया है। नतीजतन ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो रहा है और ऊपर से रोज़ाना देरी से गाड़ियां चल रही हैं।
मेट्रो रेल मेन्स यूनियन के महासचिव सुजीत कुमार घोष ने कहा, “यह सही है कि हमारे पास कई तरह की समस्याएं हैं। फिर भी हमारे कर्मचारी सीमित संशाधनों के बीच दिन-रात मेहनत कर सेवा को सामान्य रखने की कोशिश करते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले त्योहारों में भी यात्रियों को सुचारु सेवा मिल सकेगी।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
