औरैया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव गुलरिहा में गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिबियापुर थाना के चौकी इंचार्ज विकास त्रिपाठी ने बताया कि गुलरिहा गांव निवासी अनुभव दुबे मां दुर्गे स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। आज सुबह
छात्र घर से कूड़ा डालने निकला था और रास्ते में लगे बिजली के खंभे पर लगे तार छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और उसे जिला अस्पताल चिचोली ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना
की जानकारी पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
