
नई दिल्ली/पटना, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का पहला चरण नवंबर तक अंतिम रूप ले लेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वार्ता आगे बढ़ रही है, उससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।
गोयल ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सबोधित करते हुए कहा कि व्यापार समझौते को नवंबर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता आगे बढ़ रही है, जिसकी पुष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने की है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री की ये टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच सोशल मीडिया पर सकारात्मक बातचीत के एक दिन बाद आई है। उन्होंने कहा कि इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ने अपने मंत्रियों को नवंबर तक समझौते के पहले भाग को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था।
गोयल ने बुधवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यही बात दोहराई थी। उन्होंने कहा कि भारत संभावित व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका और न्यूजीलैंड के साथ सक्रिय रूप से चर्चा कर रहा है। इस बीच, अमेरिका से वार्ताकारों का एक दल इस महीने के अंत तक भारत का दौरा करेगा और नवंबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे। भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश मल्होत्रा, व्यापार समझौते के विभिन्न मानदंडों पर काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बातचीत से नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच तनाव कम होने के संकेत मिले हैं, जबकि कुछ ही हफ्ते पहले ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था। इसमें 25 फीसदी बेसलाइन टैरिफ के अलावा भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर 25 फीसदी का अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क भी शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
