RAJASTHAN

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,पत्नी व बच्चा घायल

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,पत्नी व बच्चा घायल

किशनगढ़—जयपुर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा

अजमेर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । किशनगढ़—जयपुर हाईवे पर तोलामाल गांव के निकट हुए सड़क हादसे में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा पत्नी व बच्चे घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त सभी को जीवीके टोल एंबुलेंस की सहायता से राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां युवक को मृत घोषित किया गया। घायलों का उपचार जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

किशनगढ़ शहर थाना पुलिस के अधिकारी भीकाराम काला के अनुसार मृतक की पहचान बड़ा गांव इस्लामपुर डिग्गी टोंक निवासी 53 वर्षीय महबूब बंजारा के रूप मे हुई है। बाइक पर सवार तिलोनिया गांव में खेती बाडी का काम करने जा रहा था। मृतक बाइक सवार ने हेलमेट भी पहना हुआ था। ट्रेलर की चपेट में आ गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top