Jharkhand

बिना हथियार ड्यूटी कर रहे आईआरबी के जवान, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

फाइल फोटो डीजीपी

रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के जवानों की तैनाती को लेकर गुरुवार को एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) डीआईजी की ओर से उपलब्ध कराई गई जवानों की रिपोर्ट में यह पता चला है कि कई बटालियनों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बिना हथियारों के ड्यूटी कर रहे हैं।

इस चौंकाने वाले आंकड़ों के सामने आने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस स्थिति पर तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने जैप डीआईजी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आईआरबी में 15 प्रतिशत से अधिक बल बिना हथियारों के ना हो। इस आदेश का अनुपालन एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, झारखंड के सभी आईआरबी कमांडेंट (समादेष्टा) को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन करें। डीजीपी ने कहा कि जैप डीआईजी की जिम्मेदारी होगी कि वे एक सप्ताह बाद उच्चाधिकारियों को सूचित करें कि सभी बटालियनों में इन निर्देशों का पालन किया गया है या नहीं।

ये जवान बिना हथियार के कर रहे ड्यूटी

-आईआरबी-09 : कुल 529 आरक्षियों में से 202 आरक्षी बिना हथियारों के हैं।

-आईआरबी-10 : कुल 550 आरक्षियों में से 391 आरक्षी बिना हथियारों के हैं।

-आईआरबी-05 : कुल 587 आरक्षियों में से 111 आरक्षी बिना हथियारों के हैं।

-आईआरबी-08 : कुल 510 आरक्षियों में से 86 आरक्षी बिना हथियारों के हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top