HEADLINES

दिल्ली में भविष्य निधि आयुक्त डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), दिल्ली (पश्चिम) के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जगदीश तांबे को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोप था कि तांबे ने शिकायतकर्ता के खिलाफ आरडीए (क्षति मुआवजा कार्यवाही) को निपटाने के लिए रिश्वत की मांगी थी।

सीबीआई के मुताबिक, 9 सितंबर को जगदीश तांबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तांबे ने आरडीए कार्यवाही को पक्ष में करने के लिए 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद तांबे ने 1.5 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार करने पर सहमति जताई।

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने 10 सितंबर को आरोपित को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे शिकायतकर्ता से 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में आगे की जांच की जा रही है। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top