Punjab

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पंजाब का हवाई निरीक्षण करने के बाद बैठक में आते हुए

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय के एडीजी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियाें ने शुक्रशार काे पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर, अमृतसर तथा फिरोजपुर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद जलभराव वाले सीमा इलाकाें लेकर समीक्षा बैठक भी की।

आज एडीजी आईपीएस सतीश खंडारे तथा आईजी अतुल फुलजेले व अन्य अधिकारियों ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर, अमृतसर तथा फिरोजपुर जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर सीमावर्ती इलाकाें में बुनियादी ढांचे के नुकसान का आकलन किया। अपने दौरे के दौरान एडीजी ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की और जलभराव वाली सीमा की सुरक्षा के लिए तैयारियों पर ज़ोर दिया। एडीजी खंडारे ने बीएसएफ इकाइयों के समर्पित मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों और पशुओं को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करना और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए त्वरित बचाव अभियान चलाना प्रशंसनीय है। इसके बाद बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में एडीजी ने एक व्यापक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें मौजूदा सीमा सुरक्षा चुनौतियों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव और राहत उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top