मुंबई, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पालघर की मोखाड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने तेज रफ्तार एककार से 6 लाख 15 हजार 990 रुपये की अवैध शराब जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक,मोखाड़ा चौफुली पर पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान जव्हार की ओर से सफेद रंग की i209 कार नाशिक की तरफ तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन उसने पुलिस की परवाह किए बिना गाड़ी आगे बढ़ा दी।
पुलिस टीम ने तत्काल कार का पीछा किया और निळमाती के पास कार को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार में अवैध शराब का बड़ा जखीरा मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश परमार को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
