
जबलपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मैनिट के प्रोफेसर द्वारा हाईकोर्ट में दी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भोपाल के ऐशबाग के रेल ओवर ब्रिज पर बने 90 डिग्री के कोण वाले मामले में जो ड्राइंग पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जारी की थी, ठेकेदार ने उसी के अनुसार ब्रिज का निर्माण किया है। ब्रिज में 90 नहीं 119 डिग्री का कोण है।
मे. पुनीत चड्ढा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने रिपोर्ट पर गौर करने के बाद सरकार को जवाब देने कहा है। साथ ही ठेकेदार की ब्लैकलिस्टिंग से संबंधित कार्रवाई पर पूर्व में लगाई गई रोक बेंच ने 23 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक बरकरार रखी है।
सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रवीण दुबे व सिद्धार्थ कुमार शर्मा हाजिर हुए। उल्लेखनीय है कि मे. पुनीत चड्ढा को आरओबी का ठेका 1 मार्च 2023 को मिला था। पुल पर 90 डिग्री का कोण बनने पर पीडब्ल्यूडी ने 4 जुलाई 2025 को टेंडर निरस्त और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया। 25 अगस्त 2025 को हाईकोर्ट ने पुल निर्माण की जांच मैनिट के सीनियर प्रोफेसर को सौंपी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
