
वाराणसी, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय यदुवंश परिषद ने दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी सहित प्रदेश के कई जनपदों में होर्डिग लगाकर धन्यवाद ज्ञापित किया है। राष्ट्रीय यदुवंश परिषद के संरक्षक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी काउंसिल द्वारा दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी में भारी राहत देने का जो निर्णय लिया गया है, वह पशुपालक समाज, दुग्ध विक्रेता समाज और विशेष रूप से यादव समाज के लिए एक बड़ी सौगात है।
प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि यह केवल एक आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारे परिश्रमी दूध उत्पादकों के सम्मान का प्रतीक है। इस फैसले ने दूध उत्पादन से जुड़े लाखों परिवारों को राहत दी है और आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है। इस फैसले पर ही धन्यवाद मोदी जी की होर्डिंग्स लगाकर ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को आभार प्रकट किया गया है। वाराणसी सहित प्रदेश का यादव समाज पूरी तरह से गदगद है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
