
सोनीपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गोहाना में बुधवार देर रात पुलिस व एक बदमाश के बीच
हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। करनाल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक बदमाश बड़ी
वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने गोहाना के
रोहतक-पानीपत मार्ग पर घेराबंदी की लेकिन बदमाश ने पुलिस गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी के पैर में चोट
लगी। घायल बदमाश को पकड़कर तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी की पहचान गोहाना के गांव गुढ़ा निवासी 27 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस
के अनुसार, प्रदीप पर लूट और हत्या सहित दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह बहालगढ़ थाना
क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर वीर ढाबा पर हुए गैंगस्टर दीपक उर्फ भांजा हत्याकांड में
भी आरोपी है। पुलिस ने बताया कि प्रदीप पर इनाम भी घोषित था। यह मुठभेड़ गोहाना के गांव बड़ौता के पास रोहतक-पानीपत मार्ग
पर हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी नई वारदात की योजना बना रहा था, जिसे नाकाम कर
दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
