Uttar Pradesh

वाराणसी: कुछ ही देर में काशी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, भव्य स्वागत की तैयारी

वाराणसी, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं। उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जैसे ही रिजर्व पुलिस लाइन से नदेसर स्थित ताज होटल की ओर रवाना होगा, मार्ग के दोनों ओर खड़े भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए छह प्रमुख बिंदुओं पर स्वागत समितियों की तैनाती की गई है। भाजपा काशी क्षेत्र, जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए तैनात हैं। पूरे मार्ग पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स, बैनर और पीएम मोदी के कट-आउट्स लगाए गए हैं।

पुलिस लाइन मुख्य गेट पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले के नेतृत्व में सारनाथ एवं राजश्री मंडल के कार्यकर्ता, महानगर और महिला मोर्चा के सदस्य तैनात हैं। पुलिस लाइन चौराहा पर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के नेतृत्व में बागेश्वरी एवं धूपचंडी मंडल के कार्यकर्ता तैयार हैं। कचहरी चौराहा पर दक्षिणी विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में मध्यमेश्वर और काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ता मोर्चा संभाले हुए हैं।

डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहा (कचहरी) पर महापौर अशोक तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कैंट और रविदास मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित हैं। यूपी मोटर तिराहा पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं डॉ. वीणा पांडेय की अगुवाई में महामना और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ता तैनात हैं। नदेसर विवेकानंद तिराहा पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और रामनगर मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पंक्तिबद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top