HimachalPradesh

सिलेंडर ब्लास्ट, 3 वर्षीय मासूम की मौत

ऊना, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला की नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गाँव मरवाड़ी के बाज़ार में बुधवार बीती रात दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया, जिसमें सिलेंडर फटने से प्रवासी परिवार की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश ग्वालियर निवासी कुमेश सिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ मरवाड़ी बाजार के समीप किराये के में रह रहा था और रोज़ी-रोटी के लिए बाज़ार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुज़ारा करता था।

बताया जा रहा है कि वुधवार रात के समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे लगी आग में कुमेश सिंह की तीन वर्षीय बेटी रागिनी बुरी तरह झुलस गई। परिवार ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, मगर मासूम ज़िंदगी मौत से जंग हार गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई रविपाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मासूम रागिनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top