HEADLINES

कश्मीर से दिल्ली तक सेब पहुंचाने के लिए पार्सल ट्रेन सेवा 13 सितंबर से शुरू होगी

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के सेब उत्पादकों को देश के बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए रेल मंत्रालय विशेष कदम उठा रहा है। इसके तहत 13 सितंबर से बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन के बीच प्रतिदिन समयबद्ध पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेल मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कश्मीर के सेब उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में रेलवे अहम कदम उठा रहा है। जम्मू-श्रीनगर रेललाइन चालू होने के बाद कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। अब बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर तक रोजाना समयबद्ध पार्सल ट्रेन शुरू की जा रही है। आज से बडगाम से दिल्ली तक सेब से लदे दो पार्सल वैन का लोडिंग कार्य प्रारंभ हो रहा है।”

रेल मंत्रालय के अनुसार,यह पार्सल ट्रेन रोजाना सुबह बडगाम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में प्रारंभिक रूप से दो पार्सल वैन लगाए जा रहे हैं, जिनकी कुल वहन क्षमता लगभग 46 टन है। आवश्यकता के अनुसार भविष्य में वैन की संख्या बढ़ाई भी जा सकेगी।

मंत्रालय ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से कश्मीर घाटी के बागवानों को अपनी उपज सीधे दिल्ली के थोक मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी। समयबद्ध ट्रेन होने के कारण सेब और अन्य उत्पाद ताजगी के साथ बाजार तक पहुंचेंगे और किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा।

रेल मंत्रालय का कहना है कि यह पहल न केवल ‘वोकल फॉर लोकल’ को बल देगी बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था और किसानों की आय में वृद्धि का माध्यम भी बनेगी। इससे कश्मीर के बागवानी क्षेत्र को नई पहचान और देश के अन्य हिस्सों से स्थायी जुड़ाव मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top