Madhya Pradesh

राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों का शिक्षित होना जरूरी : कृष्णा गौर

84 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला का लोकार्पण

– राज्यमंत्री ने किया 84 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला का लोकार्पण

भोपाल, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को गोविंदपुरा विधानसभा के बागसेवनिया में 84 लाख की लागत से निर्मित शासकीय प्राथमिक शाला का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने बताया कि यह स्कूल जनसेवकों की अथक मेहनत का परिणाम है। कभी जहां कचरे का ढेर हुआ करता था, वहीं अब 10 कमरों का एक सुंदर और आधुनिक विद्यालय खड़ा है।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बागसेवनिया स्थित वार्ड-54 की इस प्राथमिक शाला को जल्द ही उन्नयन कर माध्यमिक विद्यालय तक विस्तारित किया जाएगा। फिलहाल यह शाला पाँचवीं कक्षा तक संचालित है, जिसे भविष्य में आठवीं कक्षा तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है और शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।

कार्यक्रम में मोनिका ठाकुर, पार्षद जितेन्द्र शुक्ला, प्रताप वारे, प्रताप सिंह बेस, अर्चना परमार, शीला ठाकुर, प्राचार्य राधा ईवने सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, महिलाएँ और बच्चे उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top