Jharkhand

रंगदारी नहीं देने पर गार्ड को पीटने में तीन गए जेल

Photo
फोटो

बोकारो,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना अंतर्गत शहर के पॉश कॉलोनी कॉपरेटिव कॉलोनी में मंगलवार देर रात को रंगदारी टैक्स को लेकर तीन लोगों ने गार्ड और उसके सुपरवाइजर की पिटाई की। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। इसे लेकर सिटी थाना में कांड संख्या – 198 / 25 दर्ज की गई। इसमें बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों रत्‍नेश सिंह, कुणाल रंजन झा और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिकायतकर्ता गार्ड देवानंद कुमार ने लिखित आवेदन में लिखा है कि वो कॉपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट नंबर – 134 के आगे 08 सितंबर को ड्यूटी पर था तभी रात्रि 11 बजे के बाद एक कार से चार लोग उतरे और उलझ गए। आवदेन में कहा कि अपराधियों ने मेरा नाम पूछा और कहा कि अगर काम करना है तो हमको रंगदारी देना होगा। उनके रंगदारी के मांग पर मैने फोन कर अपनी सिक्युरिटी कंपनी के मालिक जितेन्द्र कुमार और सुपरवाइजर विनय भूषण को बुलाया। गाड़ी में आए रत्नेश सिंह, पिता – रास नारायण सिंह, प्लॉट नंबर – 392, कॉपरेटिव कॉलोनी, कुणाल रंजन झा, बियाडा हाउसिंग कॉलोनी ,सेक्टर 12 और दो अन्य ने हम सभी की पिटाई की और हम सभी को गंभीर चोटें आई। रंगदारी नहीं देने पर काम नहीं करने देने की अपराधी लगातार धमकी दे रहे थे।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top