Jharkhand

झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने बोकारो में की समीक्षा बैठक

Photo
Photo

बोकारो, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति बुधवार को जिला दौरे पर बोकारो पहुंची। बोकारो परिसदन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने की। इस दौरान सदस्य ममता देवी (विधायक, रामगढ़) एवं कुमार उज्जवल (विधायक, सिमरिया) भी उपस्थित थे।

बैठक में समिति ने जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से विधानसभा में दिए गए सरकारी आश्वासनों तथा विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान गृह विभाग, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, पेयजल, ग्रामीण कार्य, ऊर्जा, शिक्षा, श्रम, पर्यटन सहित अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

समिति ने स्पष्ट किया कि आश्वासनों पर गंभीरता से कार्य हो और शेष कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं। समिति ने 10 से 15 दिनों में अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया।

सभापति अरूप चटर्जी ने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से आम जनता तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय समन्वय, प्रशासनिक दक्षता और जनभागीदारी को विकास कार्यों को गति देने का प्रमुख साधन बताया।

बैठक से पूर्व समिति के सदस्यों का डीडीसी शताब्दी मजूमदार, प्रोबेशनर डीएफओ संदीप सींदे और अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top