Sports

पीकेएल-12 : तेलुगु टाइटंस की धमाकेदार हैट्रिक, यू मुंबा पर 45-37 से जीत

पीकेएल-12 : तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को 45-37 से हराया

विशाखापट्टनम, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में मेजबान तेलुगु टाइटंस ने अपनी विजयी लय कायम रखते हुए बुधवार को विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यू मुंबा को 45-37 से मात दी। यह टाइटंस की लगातार तीसरी जीत है, जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गए। वहीं, मुंबा को पांच मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी।

मैच की शुरुआत से ही टाइटंस ने आक्रामक खेल दिखाया। भरत (13 अंक) ने शानदार रेडिंग करते हुए सुपर-10 पूरा किया। उनके साथ चेतन साहू (6 अंक) और कप्तान विजय मलिक (5 अंक) ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। डिफेंस में अवी दुहान और अजीत पवार ने तीन-तीन अंक हासिल कर मुंबा के रेडर्स को बार-बार रोका।

यू मुंबा की ओर से आमिर मोहम्मद जफरदानेश (7 अंक), सतीश (6 अंक) और संदीप (7 अंक) ही कुछ हद तक प्रभाव छोड़ सके। कप्तान सुनील ने शानदार डिफेंस दिखाते हुए हाई-5 पूरा किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पहले हाफ में भरत की लगातार रेड्स और दो आलआउट ने टाइटंस को 27-11 की बड़ी बढ़त दिला दी। हाफटाइम के बाद भी टाइटंस ने अपनी पकड़ ढीली नहीं की। चेतन और भरत की रेड्स के साथ डिफेंस ने सुपर टैकल कर बढ़त और मजबूत कर दी।

हालांकि आखिरी मिनटों में मुंबा ने वापसी की कोशिश करते हुए टाइटंस को आलआउट कर फासला घटाया, लेकिन समय की कमी के चलते उनकी मेहनत बेकार गई और मुकाबला 45-37 पर समाप्त हुआ।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top