Madhya Pradesh

राजगढ़ः बेटी को जबरन ससुराल भेज रहे पिता सहित पति और जेठ को लोगों ने पीटा

ससुराल भेज रहे पिता सहित पति और जेठ को लोगों ने पीटा

राजगढ़, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के गुना नाका पर बुधवार शाम अपनी 22 वर्षीय बेटी को जबरन ससुराल भेजने पर भीड़ ने पिता सहित पति और जेठ के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना पर पहंुची पुलिस विवाहिता, पति और जेठ सहित उसके पिता को थाना लेकर गई, जिनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुराद गार्डन ब्यावरा के पीछे रहने वाली 22 वर्षीय पुष्पा पुत्री रामनारायण का विवाह जुलाई माह में ग्राम ग्वाड़ी थाना मनोहर थाना राजस्थान निवासी पांचूलाल पुत्र घीसालाल वर्मा के साथ हुआ था। विवाहिता के पिता का कहना है कि वह ढ़ाई माह तक ससुराल में रही, लेकिन अब वह जाना नही चाहती है। बुधवार शाम पति पांचूलाल अपने बड़े भाई कमल के साथ कार लेकर उसे लेने के लिए पहुंचा। गुना नाका पर विवाहिता ने पति के साथ जाने से मना कर दिया। विवाहिता ने बताया कि उसके पिता जबरन उसे पति और जेठ के साथ ससुराल भेजना चाहते है। विरोध करने पर जब पति ने उसका जबरन हाथ पकड़ा तो वह चिल्लाने लगी, जिससे आसपास लोगों की भीड़ लग गई और अपहरण की आशंका पर भीड़ ने पिता,पति और जेठ के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस विवाहिता सहित चारों को थाना लेकर आई। मामले में विवाहिता सहित चारों से पूछताछ की जा रही है। विवाहिता के कथन लिए जा रहे है, वह जाना चाहती है तो उसे ससुराल भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top