
कानपुर,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कचहरी स्थित जिला कारागार का उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान के तहत बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार मौर्य ने जिला कारागार का जायज़ा लिया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश कुमार मौर्य ने जायज़ा लेने के के दौरान जेल की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए जमानत योग्य विचाराधीन बंदियों की शीघ्र रिहाई के लिए उपस्थित जेल अधीक्षक एवं चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अस्पताल, कैंटीन, पुरुष एवं महिला बैरकों तथा कैदियों के पुनर्वास संबंधी कार्यों का भी विस्तार से जाएज़ा लिया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल को ऐसे बंदियों की जमानत संबंधी प्रकरणों में त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि पाकशाला और कैंटीन का जाएज़ा लेते हुए अपर जिला जज/सचिव ने खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कैंटीन में लगाए गए फूड बोर्ड स्पष्ट एवं विस्तृत रूप से प्रदर्शित किए जाएँ, ताकि वहां कार्यरत लोगों को खाद्य सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध हो सके।
इसी क्रम में जेल लीगल एण्ड क्लिनिक के बाहर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला जज/सचिव द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
