CRIME

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा पर हमला, आरोपित युवक पर केस दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज  मुकदमा

मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना मझोला क्षेत्र निवासी युवक पर एक छात्रा से कॉलेज आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ करने, पीछा करने और शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर हमला कर देने का मामला सामने आया है। इसमें छात्रा के पिता के चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मझेाला क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा के मुताबिक, कॉलेज आने-जाने के दौरान एक युवक पीछा करके परेशान करता था। इसको लेकर पुलिस में की गई शिकायत के बाद युवक ने माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें नहीं रुकीं। आरोप है कि बीती 7 सितंबर की शाम आरोपित उसके घर पर आ गया और गाली-गलौज करने लगा। युवक ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया। धमकी दी कि, फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। जानकारी पाकर छात्रा का भाई और पिता बाहर आ गए। इस दौरान उसने हमला कर दिया, जिससे छात्रा के पिता को चोट आई हैं।

थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top