




अमेठी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। जिले भादर ब्लॉक में तैनात लेखपाल अमित कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेखपाल अमित कुमार को अमेठी तहसील के परगना आसल अंतर्गत तीन गांवों—नरबहनपुर, नगरडीह और रायपुर का प्रभार दिया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के हिस्से और नजरी नक्शा बनाने के लिए इस्माइलपुर निवासी किसान बाबूलाल से आठ हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत से परेशान किसान ने इसकी सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी। एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने योजना बनाकर जाल बिछाया। तय समय पर जब लेखपाल बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे अपने कार्यक्षेत्र से लौट रहे थे, तभी दुर्गापुर बाजार में टीम ने उन्हें घेर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद हुई और मौके पर ही गिरफ्तार कर पीपरपुर थाने पर ले जाया गया ।
पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि एंटी करप्शन टीम अयोध्या के नेतृत्व में लेखपाल अमित कुमार को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है और पूछताछ तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
