Uttar Pradesh

24 घंटे बाद जीजा-साले के शव बेतवा नदी से बरामद,परिजनों में कोहराम

पुलिस व गोताखोरों की टीम शव बरामद करते हुए

झांसी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के झांसी जिले के मोंठ कोतवाली क्षेत्र में बीते रोज परिवार संग वेतवा नदी में पिकनिक मनाने गए जीजा-साले के शव पुलिस व गोताखोरों ने बुधवार दोपहर बाद अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया। शवों के मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो उठा।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम तथा गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर बाद दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिए। शव मिलने की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घाट पर चीख-पुकार मच गई और मातम का माहौल बन गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि कानपुर देहात के ग्राम नबीपुर निवासी आरिफ पुत्र शुबराती अपनी पत्नी आफरीन और तीन बच्चों के साथ पिकनिक मनाने खिरियाघाट आया था। उसके साथ उसका साला अरबाज पुत्र वहीद (उम्र 19 वर्ष) भी मौजूद था। बताया गया कि नहाने के दौरान आरिफ नदी में कूद गया और तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा। जीजा को डूबता देख साले अरबाज ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाशने की कोशिश की पर कोई लाभ नहीं हुआ। करीब 24 घंटे बाद बुधवार दोपहर बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top