CRIME

रायपुर : नकली सोना देकर लाखों रुपये कीमत का असली सोना लेकर फरार, अंतर्राज्यीय आरोप‍ित मां- पुत्र गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय आरोप‍ित गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नकली सोना देकर लाखों रुपये कीमत का असली सोना लेकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोप‍ित मां एवं पुत्र को पुल‍िस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में सविता सिंग उर्फ सपना, इशांत उर्फ अनुज वर्मा निवासी अतरपुरा उत्‍तरप्रदेश है। आरोपितों के कब्जे से सोने का ब्रेसलेट, सोने का चैन, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये का है। आरोपितों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 188/25 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया क‍ि, कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार में धाडीवाल ज्वेलर्स के संचालक शालीभद्र धाड़ीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, नौ स‍ितंबर मंगलवार को दुकान में एक महिला ने आकर नकली सोने के ब्रेसलेट के बदले असली सोने का नया चैन लेकर फरार हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोप‍ित अज्ञात महिला के विरूद्ध थाना कोतवाली मेंअपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपितों की पतासाजी कर दो आरोपितों को पकड़ा गया।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो तथा पुरूष ने अपना नाम इशांत उर्फ अनुज वर्मा निवासी गाजियाबाद (उ.प्र.) को होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संबंध में पूछताछ करने पर सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो ने बताया कि, इशांत उर्फ अनुज वर्मा उसका पुत्र है तथा उनके द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम द‍िया गया। पूछताछ में आरोपितों द्वारा 09.09.25 को ही जिला बिलासपुर के सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स दुकान में भी सोने का नकली ब्रेसलेट देकर सोने का असली ब्रेसलेट लेकर ठगी करना बताया गया है।

दोनों आरोप‍ित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की 1 नग सोने का ब्रेसलेट, 1 नग सोने का चैन, नगदी रकम 82,170 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार जुमला कीमती लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये जब्‍त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top