Jharkhand

कमेटी ने राज्यपाल को जयंती समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण

राज्‍यपाल को निमंत्रण देते टानाभगत के सदस्‍यगण

रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्वदलीय टाना भगत कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की।

कमेटी ने राज्यपाल को जतरा टाना भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि यह समारोह 28 सितम्बर को गुमला जिले के चिंगरी, बिशुनपुर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जनार्दन टाना भगत ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान टाना भगतों ने समुदाय की ऐतिहासिक भूमिका, मौजूदा सामाजिक मुद्दों और जतरा टाना भगत के योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

मौके पर राज्यपाल ने टाना भगत आंदोलन को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय की परंपरा का महत्वपूर्ण अध्याय बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आगामी समारोह में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। राज्यपाल के इस आश्वासन से टाना भगत समुदाय में खुशी प्रकट की। राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में जनार्दन टाना भगत, बहादुर टाना भगत, डॉ सुशील उरांव, प्रमेश्वर टाना भगत और राजेश टाना भगत के नाम शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top