
मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति मुरादाबाद जनपदीय इकाई ने बुधवार को मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सिक्किम बैच के आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को उप्र में एक वर्ष की प्रतिनियुक्ति बढ़ने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनाने की भी मांग की, जिससे उन्हें पांच लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल सके ।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति मुरादाबाद के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि मंडलायुक्त पूर्व की भांति मुरादाबाद मंडल को विकास के उच्चतम शिखर तक ले जाएंगें। समिति के महासचिव उबैद उर रहमान ने कहा कि जिले में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कई वर्ष पूर्व दी गई आयुष्मान योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। वैभव पौरव व निहाल हुसैन ने कहा कि मुरादाबाद जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इस भी आयुष्मान योजना का लाभ दिलवाई जाए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
