Uttar Pradesh

ड्रोन की अफवाहों से रहें दूर, संदिग्धों के दिखने पर थाने को दें सूचना : डीसीपी साउथ

बैठक के दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी

कानपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । ड्रोन की अफवाहों से दूर रहें यदि रात में कोई संदिग्ध दिखे तो उसके साथ मारपीट ना करें। उसे रोकने के बाद पुलिस को सूचना दें। पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। यदि आप किसी के साथ मारपीट करते हैं, तो आप भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में फंस सकते हैं। यह बातें बुधवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने ग्रामीणों से कही।

घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के बिधनू, साढ़, घाटमपुर, सजेती व पतारा चौकी पहुंचे डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी राजेश कुमार, एसीपी कृष्णकांत यादव ने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों संग बैठक कर उन्हें क्षेत्र में फैली ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस दौरान ग्राम प्रधान तरगांव पति मोहन सिंह चंदेल ने बताया कि हम पिछले 15 दिनों से रात-रात भर ग्रामीणों संग जाकर गांव में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि रात में पैट्रोलिंग करें तो हम लोग चैन की नींद सो सकेंगे।

जिस पर डीसीपी ने घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय को आदेशित करते हुए कहा कि पीसीआर और थाना मोबाइल हाईवे पर लगातार निगरानी रखें और गांव में भी समय-समय पर गश्त करते रहे। इसके अलावा ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से ड्रोन की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसे रोकने के साथ पुलिस को सूचना दें। उसके साथ मारपीट ना करें। अगर मारपीट की घटनाएं आती हैं, तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिले और कानपुर जिले के बॉर्डर पर कुछ संदिग्ध चोरों की गतिविधियां दिखाई दी हैं, जिनके फोन नंबर ट्रेस किए गए हैं। अगर यह लोग चोरी की घटनाओं में संलिप्त हैं। तो उन्हें गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top