Jammu & Kashmir

बाढ़ और बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई दो महत्वपूर्ण सड़कें बहाल

बाढ़ और बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई दो महत्वपूर्ण सड़कें बहाल

जम्मू, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ और बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई दो महत्वपूर्ण सड़कों को बहाल कर दिया है।

बहाल की गई सड़कों में किश्तवाड़ जिले में गुलाबगढ़-चशोती मार्ग और नियंत्रण रेखा पर पूर्ण बहादुर-ठंडी कस्सी मार्ग शामिल हैं। ये दोनों ही हजारों लोगों के साथ-साथ क्षेत्र में तैनात सैन्य टुकड़ियों के लिए जीवनरेखा हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मेजर जीवितेश रज़ोरा के नेतृत्व वाली 118 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसीसी) ने 26-27 अगस्त के दौरान मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए महत्वपूर्ण गुलाबगढ़-चशोती मार्ग को बहाल किया।

बीआरओ टीम को चशोती की ओर से 14 किलोमीटर लंबे मलबे को साफ करने में 13 दिन लगे। मौके पर मौजूद बीआरओ के एक अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन के और अधिक खतरे के कारण शुरुआती दिन बेहद खतरनाक थे। एक स्थानीय व्यक्ति ने सड़क संपर्क बहाल होने पर राहत व्यक्त की।

व्यक्ति ने कहा कि हम लगभग दो हफ़्तों तक पूरी तरह से कटे रहे। बीआरओ के निरंतर प्रयासों ने हमें उम्मीद दी। आज हम फिर से जुड़ गए हैं। पूर्ण बहादुर-ठंडी कस्सी मार्ग, नियंत्रण रेखा पर स्थित गाँवों और सैन्य चौकियों को जोड़ने वाला एक और महत्वपूर्ण मार्ग है जो भारी बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

प्रवक्ता ने कहा प्रोजेक्ट संपर्क के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में 58 आरसीसी ने तेज़ी से 70 मीटर का डायवर्जन बनाया जिससे कुछ ही समय में निर्बाध यातायात बहाल हो गया।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top