Assam

पाकिस्तानी नागरिक अली तौक़ीर शेख़ की गतिविधियों पर एसआईटी की रिपोर्ट

एसआईटी द्वारा तैयार रिपोर्ट प्राप्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम सरकार द्वारा बीते 17 फरवरी को गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौक़ीर शेख़ और उसके सहयोगियों की भारत-विरोधी गतिविधियों की जांच पूरी कर ली है।

जांच के दौरान एसआईटी ने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं, जो देश की संप्रभुता को कमजोर करने की एक बड़ी साज़िश की ओर संकेत करते हैं। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी स्थापित किया है कि एक ब्रिटिश नागरिक, जो भारतीय सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं, अली तौक़ीर शेख़ की नापाक गतिविधियों में शामिल हैं।

इसके अलावा, जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने असम के उक्त सांसद की पाकिस्तान यात्रा को सुगम बनाया था।

असम सरकार एसआईटी की विस्तृत रिपोर्ट का अब गहन अध्ययन करेगी और इसे राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करेगी। मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद जांच से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top