
अशोकनगर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में अत्याधिक कम लिंगानुपात होने पर अब एक और दो बेटी वालों को रेवा शक्ति अभियान के तहत रियायतें मिलेंगी। जिले में नवाचार कर रेवा शक्ति, हृदय अभियान एवं एकल सेवा पोर्टल का संचालन किया जायेगा। इस हेतु रेवा शक्ति, हृदय अभियान एवं एकल सेवा पोर्टल का शुभारंभ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को करेंगे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि रेवा शक्ति अभियान का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिले में घटते लिंगानुपात में वृद्धि के लिाए एक एवं दो बालिका वाले परिवारों को प्रशासन एवं जन सहयोग से विशेष लाभ प्रदान करना।
इस अभियान का नाम प्रदेश की जीवनदायिनी नदी मां नर्मदा के नाम पर अभियान रखा गया है। इस अभियान का उद्देश्य बेटियों के जन्म को एक उपलब्धि, उत्सव के रूप में मनाना है। बेटियों के पालको के प्रति सम्मान का भाव एवं बेटियों के प्रति सकारात्मक विचार हेतु समुदाय को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि जिले का लिंगानुपात 887 है, जो कि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में अत्याधिक कम है। इस अभियान के तहत सिर्फ एक या दो बालिका वाले परिवार का चिन्हांकन,चिन्हित परिवारों का पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन, पंजीकृत परिवारों को कीर्ति कार्ड उपलब्ध कराना,कीर्ति कार्ड धारको को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना, डॉटर्स क्लब की स्थापना,रेवा मित्र के रूप में निजी सेवा प्रदाताओं का पंजीयन, रेवा मित्र प्रतिष्ठानो व संस्थाओं पर विशेष बोर्ड अंकित करना है। उन्होंने बताया कि कीर्ति कार्ड हेतु जिलें में एक एवं दो बालिका वाले कुल 11417 परिवारों को चिन्हित किया गया है। सभी पंजीकृत परिवारों को कीर्ति कार्ड प्रदान कर चिन्हित निजि प्रतिष्ठानों पर विशेष छूट, निजी स्कूल, कॉलेज शुल्क में विशेष छूट, कोचिंग संस्थान में शुल्क में छूट, निजी बसों में किराये में छूट, निजी अस्पतालों में इलाज में विशेष छूट, पर्यटन स्थलों पर विशेष छूट, होटल-रेस्टोरेंट में विशेष छूट, जनसुनवाई में क्यूलेस आवेदन, शासकीय कार्यालयों में प्राथमिकता हेतु सुविधाऐं प्रदान की जायेंगी।
कीर्ति कार्नर हेतु जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में कीर्ति कॉर्नर की स्थापना की जायेगी तथा कीर्ति कार्ड / रेवा मित्र कार्ड धारको को सुविधाऐं प्रदान की जायेंगी। जिसमें शासकीय कार्यालयों में आवेदन देने में प्राथमिकता, जनसुनवाई में क्यूलेस आवेदन की सुविधा, आवेदन का त्वरित निराकरण किया जायेगा। रेवा मित्र जिले में अभी तक 1000 से अधिक निजी सेवा प्रदाताओं द्वारा पंजीयन किया गया है। जिसमें अस्पताल, मेडीकल, किराना, स्कूल, कोचिंग सेंटर, बस ऑपरेटर, व अन्य सेवा प्रदाता सम्मिलित है। पंजीकृत निजि प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों को रेवा मित्र कार्ड प्रदान किया जावेगा। रेवा मित्र के सहयोग से समाज Îबेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण विकसित करना। शासकीय कार्यालयों, जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करने में प्राथमिकता एवं त्वरित
निराकरण। गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस को जिला स्तरीय सार्वजनिक समारोह में सम्मान किया जायेगा। डॉटर्स क्लब की प्रत्येक माह कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्नेह सम्मेलन का आयोजन,प्रतिभाशाली बालिकाओ को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित, स्नेह सम्मेलन में प्रशासन से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण, डॉटर्स क्लब सदस्यों के अनुभवों का फीडबैक प्राप्त करना क्राफ्ट प्रशिक्षण, व्यवसायिक शिक्षा, लायब्रेरी की सुविधा प्रदान कराना है। रेवा शक्ति पोर्टल अभियान हेतु विशेष पोर्टल तैयार कराया गया है। जिसके माध्यम से निम्न कार्य किये जायेंगे। कीर्ति कार्ड हेतु पंजीयन एवं कार्ड डाउनलोड, रेवा मित्र कार्ड हेतु पंजीयन कार्ड डाउनलोड आवेदन की स्थिति एवं पावती डाउनलोड।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
