Uttrakhand

प्रधानमंत्री का देवभूमि में प्रस्तावित दौरा हौसला बढ़ाने वाला: महेंद्र भटृ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट

देहरादून, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तराखंड के अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देवभूमि के जख्मों पर मरहम लगाने और हौसला बढ़ाने वाला बताते हुए कहा कि उनके स्थलीय निरीक्षण के बाद अपेक्षा से अधिक मदद केंद्र सरकार से मिलेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भटृ ने कहा कि देवभूमि के प्रति भावना और जनता का उनके प्रति विश्वास अतुलनीय है। ऐसे में उनका मौके मुआयना पर आना,आपदा पीडितों के दर्द को कम करने और उनका हौसला बढ़ाने वाला साबित होगा। भटृ ने कहा कि आपदा संकट की इन विकट परिस्थितियों में प्रधानमंत्री के अनुभव और दूरदर्शिता का लाभ,आपदा प्रबन्धन में लगी एजेंसियों को मिलने वाला है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सभी एजेंसियों ने एकजुटता से राहत बचाव में शानदार कार्य किया है। वहीं ग्राउंड जीरो पर स्वयं सीएम और तमाम एजेंसियों एवं विशेषज्ञों ने धरातलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है। जिसके आधार पर राज्य सरकार की ओर से केंद्र की भेजी शुरुआती रिपोर्ट में लगभग छह हजार करोड़ का नुकसान बताया गया है। साथ ही कहा कि एक ओर अच्छी बात है कि केंद्र की विशेषज्ञ टीम की ओर से आपदा में हुए नुकसान का जमीनी निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हम सब मिलकर त्रासदी वाले क्षेत्रों को फिर से खड़ा करने में सफल होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top