
-मंत्री से वार्ता की जिद पर अड़े कर्मचारी
-निकाय निदेशक ने एक भी मांग के समाधान में नहीं दिखाई रुचि
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की शहरी निकाय विभाग के निदेशक के साथ हुई वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला। नगरपालिका कर्मचारी संघ ने निदेशक के सामने सफाई दरोगाओं को मोबाइल व पेट्रोल खर्च दिए जाने, पालिका रोल कर्मचारियों को वर्दी के स्थान पर वर्दी भत्ता देने, माली-बेलदार-मैशन-ट्यूबवेल हेल्पर समेत ग्रुप डी के कर्मचारियों को तेल और साबुन देने तथा गुरुग्राम के 3,480 छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियां प्रदान करने की मांग की, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सका। कर्मचारी संघ ने 26 टर्मिनेट कर्मचारी नेताओं को टर्मिनेशन की तारीख से वेतन देने की मांग भी वार्ता के दौरान रखी, जिस पर सहमति नहीं बन पाई।
पंचकूला के सेक्टर चार स्थित निदेशालय में आयोजित बैठक के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगले 11 सप्ताह तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सफाई कर्मचारियों की नकली भर्ती की जा रही है। सफाई के औजार व सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किए जा रहे हैं। शहरों में ठेकेदारों द्वारा कूड़ा उठाकर प्लांट तक नहीं ले जाने के कारण लोगों का गुस्सा कर्मचारियों पर फूट रहा है।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बैठक में निदेशक पंकज से कहा कि सभी सीवर एवं सफाई कर्मचारियों को सामान्य लाभ तक नहीं दिए जा रहे हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मंत्री एवं अधिकारी स्तर पर कई वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन एक भी मांग का समाधान नहीं किया गया।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निकाय निदेशक इनमें से एक भी मांग मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद कहा गया कि 18 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के साथ अगले सात दिनों के भीतर मीटिंग तय की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 21 सितंबर को कर्मचारी भवन रोहतक में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की अगली कड़ी में जिला उपायुक्तों के कार्यालयों के बाहर 26 सितंबर को झाड़ू प्रदर्शन होंगे और धरने दिए जाएंगे। बैठक में शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक अमन ढांडा, संयुक्त निदेशक आशीष देसवाल, अधीक्षक दीपक कुमार, सहायक चेतन सिंह व अंकित लोहान शामिल हुए, जबकि नगरपालिका कर्मचारी संघ की ओर से वरिष्ठ प्रधान रमेश तुषामड, महासचिव मांगेराम तिगरा, कोषाध्यक्ष महेंद्र संगेलिया, उप महासचिव सुनील चंडालिया, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र सिंनद और केंद्रीय कमेटी के सदस्य मनोज अठवाल शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
