Chhattisgarh

जिलास्तरीय आयुष मेगा हेल्थ कैंप : 1051 हितग्राही लाभांवित

जिला स्तरीय आयुष मेला में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए आम नागरिक।
सुप्रजा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिन का सम्मान करते हुए महापौर रामू रोहरा सहित अन्य अतिथि।

धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 10 सितंबर को जिलास्तरीय आयुष मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम सुप्रजा की गतिविधियों की माडल प्रदर्शनी लगाया गया। इस दौरान सुप्रजा योजना से लाभांवित महिलाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों का सम्मान किया गया।

बुधवार को महालक्ष्मी ग्रीन धमतरी में जिला आयुष विभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय आयुष मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम सुप्रजा में होने वाली सभी गतिविधियों की माडल लगाकर प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही पांच मिनट की वीडियो डाक्युमेंट्री द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डा सरिता पचौरी द्वारा सुप्रजा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। आयुष विंग एवं नर्सिंग कालेज के प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुप्रजा कार्यक्रम का मंचन भी किया गया। इस कैंप में मरीजों का नि्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने कहा कि आयुष विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। उन्होंने देश की पुरानी चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। आयुर्वेद समस्याओं को जड़ से खत्म करता है। साय सरकार में किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी नहीं होगी। आयुष पालीक्लीनिक में पंचकर्म के उपकरण, एलईडी टीवी, वाटर कूलर एवं एसी सहित अन्य समस्याओं को दूर करने महापौर निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के सभापति नीलेश लूनिया ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम सभापति कौशल्या देवांगन, लोक निर्माण विभाग के सभापति विजय मोटवानी, पार्षद विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू, आशा लोधी, महेंद्र खंडेलवाल, डा प्रवीण चंद्राकर, डा गुरुदयाल साहू उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डा रविंद्र वर्मा एवं सेवंत साहू ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन डा सरिता पचौरी ने किया। जानकारी के अनुसार विकासखंड कुरूद एवं मगरलोड में गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए विशेष अभियान चला कर जिले के कुपोषण की दरों को कम करने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। सुप्रजा कार्यक्रम के अंतर्गत 2600 हितग्राही धमतरी जिले से पंजीकृत हैं। सुप्रजा कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करते हुए सामान्य प्रसव को बढ़ावा देते और कुपोषण मुक्त स्वस्थ बुद्धिमान एवं चरित्रवान समाज का निर्माण करना है। आयुर्वेद चिकित्सक डा आशीष कुमार साहू ने बताया कि जिलास्तरीय आयुष मेगा हेल्थ कैंप में आयुष विभाग के अंग आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं योग विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आयुर्वेद के 697, यूनानी के 189, होम्योपैथिक के 115 और योग के 50 हितग्राही पंजीकृत हुए। इस तरह कुल 1051 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य और औषधि का लाभ प्राप्त किया।

जिले में संचालित है नौ आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम: डाॅ. अवध पचौरी

जिला आयुष अधिकारी डाॅ. अवध पचौरी ने 25 वर्षों में आयुष विभाग के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिले में 36 आयुष केंद्र संचालित है। जिनमें नौ आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2022 से आयुष पालीक्लीनिक में स्वर्णप्राशन संस्कार हर माह के पुष्य नक्षत्र को निशुल्क कराया जा रहा हैं। वर्तमान में विकासखंड स्तर पर पांच और संस्थानों में स्वर्णप्राशन संस्कार शुरू किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top